नागपूर श.15:-कोरोना संकट काल मे आमदार निवास स्थित कोविद केयर सेंटर की पिछले कई महीनों से सकुशल जिम्मेदारी संभाल रहे कामठी निवासी चिकित्सक डॉ. नितिन गुल्हाने का सत्कार आज नागपुर महानगर पालिका में मनपा आयुक्त श्री तुकाराम मुंढे द्वारा किया गया.
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से आमदार निवास पहले क्वारंटाइन सेंटर, तत्पश्चात कोविद केयर सेंटर बना, दोनों में डॉ नितिन गुल्हाने प्रमुख प्रभारी के रूप में सकुशल कार्य किया, बीते सप्ताह मनपा आयुक्त श्री तुकाराम मुंढे ने जब आमदार निवास पहुचकर निरीक्षण किया, उन्होंने डॉ नितिन गुल्हाने के कार्यो की प्रशंसा की थी.