नागपुर जि.प्र.दी;- 20.07.2020 को श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ/नागपुर श्री आशुतोष पांडे महोदय के निर्देशन व मार्गदर्शन में मण्डल स्तर पर गठीत टीम के सदस्य, आरक्षक/अश्विन पवार, आरक्षक/अमित बारापात्रे, व.मं.सु.आयुक्त ऑफिस नागपुर तथा आरपीएफ थाना नागपुर के उपनिरीक्षक/एस.पी.सिंह महिला प्रधान आरक्षक जे. जे. इंगले के साथ सिटी पोलीस, धंतोली के स्टाफ को लेकर ग्लोबल टूर्स अँड ट्रेवल्स, वर्धा रोड नागपूर पर रेड किया | घर में बैठे व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम दिनेश रमेश पाल, उम्र- 40 वर्ष, नि- FCI गोडाउन के पास पश्चिम समर्थ नगर वर्धा रोड नागपूर बताया, जिससे रेल आरक्षण ई-टिकीट की कालाबाजारी के संबंध में पुछताछ करने पर उसके द्वारा अनभिज्ञता जाहीर किया गया । IRCTC के लाइसेन्स के बारे मे पुछने पर नहीं होना बताया | बाद उक्त व्यक्ति को जांच हेतु उसके मोबाईल के साथ आर पी एफ थाना लेकर आए जहां कम्प्युटर एक्सपर्ट स्टाफ द्वारा उक्त मोबाईल से उसके द्वारा बनाए पर्सनल आय डी से 31 नग रेल आरक्षण ई-टिकिट निकाले गए | जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा जरूरत मंद ग्राहको की होना बताया, जिसके ऐवज में उसके द्वारा यात्रियो से टिकीट किराये के अतिरिक्त 200/- से 300/- रुपये प्रति व्यक्ति कमीशन के तौर पर लेना कबुल किया तथा रेल आरक्षण ई-टिकीटो की कालाबाजारी करने का गुनाह स्वेच्छापूर्वक कबूल करने पर उपनिरीक्षक/एस.पी. सिंह द्वारा 01 पर्सनल आई.डी से कुल 31 नग पुरानी रेल आरक्षण ई-टिकीट जिसकी कीमत 34850/- तथा 01 विवों मोबाईल को जप्ती पंचनामा के तहत जप्त किया गया।
आरोपी द्वारा रेल आरक्षण ई-टिकीटो की कालाबाजारी करने का गुनाह स्वेच्छापूर्वक स्वीकार करने पर निरीक्षक/नागपुर आर.आर.जेम्स के आदेशानुसार आर.पी.एफ थाना नागपुर में अपराध क्र. 636/2020 रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त की गई कार्यवाही श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ/नागपुर श्री आशुतोष पांडे महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में की गई है ।