कामठी:-सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रिजल्ट घोषित में इस साल कामठी की श्रेया बांछानिधि नंदी ने इतिहास रच कर नागपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में टॉप किया है। उन्हें परीक्षा में कुल 500 नंबरों में से 482 नंबर मिले हैं। वो नागपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा हैं और कामठी के रनाला इलाके में रहती हैं।
श्रेया नंदी इंग्लिश (95/100) , फिजिक्स (95/100), केमेस्ट्री (94/100), बायोलोजी (98/100) और फिसिकल एजूकेशन (100/100) विषयों से 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं। इस साल की परीक्षा में उनके सभी विषयों में 96-4 फीसदी मार्क्स आए हैं। श्रेया नंदी एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता डॉ.बी.एन. नंदी ने बातचीत में कहा कि हमें बेटी पर गर्व है। उसने अपनी मेहनत से हमारा सपना पूरा कर इस कामयाबी को प्राप्त किया है।
बता दें कि श्रेया नंदी के पिता एक प्रायवेट चिकित्सक हैं। वहीं मां सोनाली नंदी ग्रहणी हैं। उनके दो बड़े भाई डॉ. बिप्लब नंदी एवं डॉ. गौरव नंदी भी डॉक्टर हैं।
श्रेया नंदी अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता के आशीर्वाद को देती हैं। सीबीएसई परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल में टॉप करने वाली श्रेया नंदी सोशल मीडिया से काफी दूर रही और वह 6 से 7 घंटे पढाई करती थी। उनका कहना है कि तैयारी के दौरान जो भी डाउट आए। उनको क्लियर करने के लिए उनके परिवार और उनके शिक्षकों का पूरा साथ रहा है। श्रेया नंदी की माने तो उन्होंने डिसाइड किया है कि उन्हें भी डॉक्टर बनना है।